लखीमपुर खीरी, अक्टूबर 26 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उसके प्रेमी को सात लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका उसके साथ रहने की जिद कर रही थी, वह पहले से शादीशुदा था। प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसने ब्लेड वाले तार से उसका गला काट दिया और फिर उसके जेवर लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शनिवार की सुबह धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के वाली गांव की नीलम यादव की गला कटी लाश सरसवा के पास बरामद हुई थी। मृतका के भाई ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तकनीक और मुखबिर तंत्र का सहारा लेकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी। रविवार की सुबह घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर धौरहरा कोतवाली के प्रभा...