पूर्णिया, जुलाई 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। पत्नी को अपने पड़ोस के युवक से प्यार हो जाता है। प्यार इस कदर परवान चढ़ता है कि आशिक के संग मिलकर पति ही हत्या खेत में धारदार हथियार से कर देता है। शव को एक बोरा में बंद कर मिट्टी में दफन कर दिया जाता है। मगर गुनाह के निशान छिप नहीं पाते हैं। घटना स्थल पर हरी रंग की चूड़ी का टुकड़ा पाया गया। चूड़ी का टुकड़ा मृतक की पत्नी के हाथों की चूड़ी से मिलान हो जाता है। बहरहाल, इस घटना से इलाका में दहशत है। मृतक मोहम्मद मोजीम का भाई मीरगंज वार्ड 14 इमली टोल निवासी मो आशिक ने बताया कि मेरा भाई मोहम्मद मुजीम और आरोपी मोहम्मद मदरुल दोनों दोस्त थे। इसी कारण घर आना-जाना लगा रहता था। मृतक रोजी-रोटी के खातिर दिल्ली में रहकर मजदूरी कार्य करता था। केवल पर्व-त्यौहार के मौके पर ही घर आता था । पत्नी और दो बच्चे घर में...