नई दिल्ली, अगस्त 9 -- यूपी के निगोही क्षेत्र के एक गांव में आधी रात हुए प्रेम प्रसंग के ड्रामे का अंत शादी के साथ हो गया। पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर के एक गांव का युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने रात चोरी-चुपके उसके घर पहुंचा था। इस दौरान महिला के पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ इश्क लड़ाते हुए देख लिया। कुछ लोगों के जागने पर हड़बड़ाहट में प्रेमी भाग निकला। महिला के पति ने सुबह होते ही ऐसा फैसला लिया, जिसे सुनकर गांव के लोग भी हैरान रह गए। पति ने ससुराल वालों के सामने पत्नी की उसी प्रेमी से शादी करा दी। करीब 30-32 वर्ष की महिला की शादी दस साल पहले मेहनत-मजदूरी करने वाले युवक से हुई थी। दंपती के सात साल की बेटी और चार साल का बेटा है। इसी बीच महिला की मुलाकात पीलीभीत निवासी युवक से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। चोरी-चुपके मुल...