संवाद सूत्र, जून 27 -- बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह से लव अफेयर में पति की हत्या का करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। 4 बच्चों की मां ने आशिक के लिए खुद का सुहाग उजाड़ दिया। वारदात बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है। आरोपी पत्नी पूजा कुमारी ने कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू उर्फ मुकेश को स्कॉर्पियो से कई बार कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका आशिक फरार है। मृतक बिक्कू कुमार उर्फ मुकेश दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव का रहने वाला था। बीते 22 जून को पुलिस ने झिकटिया गांव में नहर के पास बिक्कू का शव बरामद किया था। मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच के दौरान मृतक की पत्नी पूजा कुमार...