मुजफ्फरनगर, सितम्बर 22 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक गांव के जंगल में सोमवार देर शाम हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर प्रेमी हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिजनों को मौके पर बुलाया। उनके काफी समझाने पर युवक उतरा। पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले गई। ये मामला छपार क्षेत्र का है। जहां एक के युवक अर्जुन का गांव की ही युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन युवती की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। सोमवार शाम अर्जुन गांव के बाहर हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर 40 फीट ऊपर चढ़ गया और जान देने पर उतारू हो गया। यह देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। उसके परिजन भी पहुंच गए। जब वह नहीं माना तो पुलिस मौके पर आई। इसके...