काशीपुर, अगस्त 8 -- काशीपुर, संवाददाता। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र आशिक अली का चयन राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए बाल वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के आशिक अली ने भाग लिया था। बाल वैज्ञानिक आशिक अली ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया था कि वर्तमान में ट्रांसफॉर्मर युक्त वेल्डिंग मशीनों का उपयोग हो रहा है। छात्र ने अपने नए आइडिया से ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर नमक तथा पानी के उपयोग से वेल्डिंग करने का नया तरीका खोज निकाला। इस उपलब्धि पर सीईओ कुंवर सिंह रावत, बीईओ धीरेन्द्र कुमार साहू, मेजर मुनीश कांत शर्मा, प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता, प्रमोद...