नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब। बचपन में सही लगने वाला यह मुहावरा अब गलत लगने लगा है। दरअसल, इसकी वजह हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वैकेंसी की पोस्टिंग से मिल रही है। इसमें डिग्री, पुराना अनुभव जैसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई, बल्कि आवेदकों को ब्रेकअप से गुजरना जरूरी हो गया है। पूरी बात समझते हैं। निमिशा चंदा नाम की एक्स यूजर ने एक वैकेंसी पोस्ट की है। प्रोफाइल के अनुसार, वह टॉपमेट में मार्केटिंग लीड हैं। उन्होंने लिखा है कि कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो। पूरी पोस्ट पढ़कर साफ हो जाता है कि नौकरी आशिकों या बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले लवगुरु जैसों के लिए है, जो डेटिंग वर्ल्ड को अच्छी तरह से जानते हैं।ये खूबियां चाहती है कंपनी उन्होंने...