एटा, अगस्त 30 -- शनिवार को आशा कार्यकत्रियों ने विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही डीएम संबोधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आशा संगठन अध्यक्ष पुष्पा देवी एवं सभी कार्यकत्रियों ने एक सुर में मांग उठाते हुए कहा कि उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके साथ ही यातायात, स्टेशनरी भत्ते में भी इजाफा किया जाए। आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग की रीड है। उसके बाद भी आशाओं की नियुक्ति के बाद किसी भी सरकार में उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई भी सुधारात्मक कार्य नहीं किए है। आशाएं दिन-रात, बारिश, धूप में काम लेती है। जब उम्र ढलने लगती है तो उन्हें बिना भत्ते व पेंशन दिए बाहर निकाल दिया जाता है। इस समस्या के हल की भी मांग की। संगठन अध्यक्ष ने कहा कि दो दिवसी...