उरई, नवम्बर 4 -- उरई। स्वास्थ्य महकमे में अभी हाल ही में हुई आशा संगिनी भर्ती में पेंच फंस सकता है। नवागंतुक सीएमओ ने मामले में जांच बिठा दी है। जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एपी वर्मा को नोडल नियुक्त किया गया है। पूर्व सीएमओ डॉ एनडी शर्मा के कार्यकाल में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग और भ्रष्टाचार के मामले अब धीरे-धीरे ओपन हो रहे हैं। डॉ एनडी शर्मा के जिले से प्रमोशन के बाद वाराणसी में एडी पद पर प्रमोशन होने के बाद हीलाहवाली के बाद शासन के सख्त आदेश के बाद 84 दिन बाद उन्होंने जालौन सीएमओ का पद छोड़ा था। उनके कार्यकाल में अभी हाल ही में की गई आशा संगिनी की भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर 17 आशा संगिनी की भर्ती के मामले में वर्तमान सीएमओ डॉक्टर डीके भिटौरिया ने शिकायतों के बाद जांच बैठा दी है। आशा संगिनी की भर्ती की पारदर्शित...