मिर्जापुर, फरवरी 18 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। अपर निदेशक विंध्याचल मंडल डॉ. गुरु प्रसाद ने आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज किया है। शिकायत पत्र में आशा संगिनी शीला पांडेय, गीता सिंह, आरती मिश्रा तथा उनके पति राम लल्लू पांडेय व मनोकामना मिश्र ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त एक कर्मचारी लाभार्थियों से मातृ वंदना सहित अन्य कार्यों में दो सौ रूपये लिया है। वहीं सहयोग भी नहीं किया जाता है। सितंबर माह में विजिट के पैसे में कटौती से क्षुब्ध होकर शिकायत की। अपर निदेशक विंध्याचल मंडल ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने कर्मचारियों को पैसा लेने के शिकायती पत्रो की जांच की गई।आशा एवं आशा संगीनियों का बयान एवं वीडियो ग्राफी दर्ज किया है डॉ. गुरु प्रसाद ने बताया कि पैसा लेनदेन का शिकायत कर्ताओं के पास कोई साक्ष्य उपल...