कन्नौज, नवम्बर 19 -- तालग्राम, संवाददाता। आशा व आशा संगिनी कर्मियों ने मानदेय, प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाओं के लंबित भुगतान को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। भुगतान न होने और शासन स्तर पर प्रस्तावित योजनाओं के लागू न होने से आक्रोशित कर्मियों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम के सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 26 नवंबर से सामूहिक आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले पहुंचे आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2025 के कई माह का भत्ता, राज्य व केंद्र सरकार की प्रोत्साहन राशि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाले भुगतान लंबित हैं। वहीं 30 अक्तूबर 2025 तक तय सभी योजनाओं की समीक्षा पूरी होने के बाद भी भुगतान न होना कर्मियों के साथ अन्याय है। ...