श्रावस्ती, मार्च 10 -- इकौना, संवाददाता। आशा व आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की ओर से सोमवार को इकौना में पैदल मार्च निकाला गया। साथ ही तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत अन्य मांगे रखी गई। संगठन के जिलाध्यक्ष उमा मिश्रा की अगुवाई में आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इकौना तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओम प्रकास को सौंपा। मांग करते हुए कहा कि आशा व संगिनी लंम्बे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रयास कर रही हैं। बार बार पत्राचार करने के बाद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। कोविड जैसी महामारी में भी आशा व आशा संगिनी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अहम भूमिका निभाई। इसके बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं। कहा कि सभी आशा व आशा ...