बदायूं, दिसम्बर 12 -- सैदपुर। मांगों और बकाया इंसेंटिव के भुगतान को लेकर आशा संगिनी वर्कर यूनियन के नेतृत्व में आशा संगिनी एवं आशा कार्यकत्रियों ने सैदपुर सीएचसी पहुंचकर एमओआईसी जुनैद मेहंदी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि वे लंबे समय से अपने मानदेय, इंसेंटिव भुगतान, कार्य परिस्थितियों में सुधार तथा अन्य अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहीं हैं। कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। आशा संगिनी व आशाओं ने अपनी सभी प्रमुख मांगों से चिकित्साधिकारी को अवगत कराकर शीघ्र समाधान की मांग की है। इस मौके पर आशा संगिनी गीता देवी, सीमा देवी, संतोष कुमारी, रिंकी सागर,सावित्री देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...