गुमला, मई 2 -- पालकोट प्रतिनिधि। आशा वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ के सार्थक पहल-प्रयास पर पालकोट के टेंगरिया का मानसिक रोगी युवक सोमरा उरांव करीबन एक वर्ष उपरांत अपने गांव पहुंचे। सोमरा लखनऊ की सड़कों पर भटकता था,इसी दौरान आशा वेलफेयर सोसाइटी के लोगों की नजर उसपर पड़ी। कुछ महीने पूर्व लखनऊ के तिवारी गेट चौराहें के समीप से इस युवक को अपने संरक्षण के लेकर संस्था की देखरेख में इलाज कराया गया। इलाज के क्रम में जब उसकी मानसिक दशा में कुछ सुधार हुआ तो उसके सोसाइटी के सदस्यों को अपना नाम और गांव का पता बताया। गुरूवार को आशा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता अमित कुमार टेंगरिया के युवक सोमरा को लेकर पालकोट थाना पहुंचे। बाद में सोमरा को उसके पैतृक गांव टेंगरिया पहुंचाया गया। परिजनों को उसका इलाज-उपचार जारी रखने की सलाह दी गयी। सोमरा के पिता चरंगा उरांव ने बता...