झांसी, फरवरी 22 -- झांसी,संवाददाता मसीहागंज में दिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाश ने धारदात हथियार से महिला पर ताबड़तोड़ कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने लहूलुहान अवस्था में महिला को मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला आशावर्कर बताई गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नाथ की कोठी मसीहागंज में रहने वाली ज्योति पत्नी लखन आशा वर्कर है। पति लखन मेहनत-मजदूरी करता है। सुबह लखन मजदूरी करने घर से निकल गया। लखन की माने तो घर पर पत्नी व बच्चे थे। दोपहर के समय एक नकाबपोश युवक छत के ऊपरी हिस्से से घर में घुस गया। ज्योति को ऊपरी कमरे में अकेला पाकर नकाबपोश बदमाश ने धारदार हथियार से ज्य...