फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद। आशा वर्कर्स यूनियन आठ दिसंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कार्यालय पर महापड़ाव एवं प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को यूनियन कार्यालय में यूनियन की जिला कमेटी ने जनरल बॉडी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हेमलता ने की और संचालन सुधा ने किया। आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान हेमलता व जिला सचिव सुधा ने कहा कि इसमें जिले की आशा वर्कर भागीदारी करेंगी । उन्होंने बताया कि महापड़ाव एवं प्रदर्शन में पलवल, गुरुग्राम व नूंह तीन जिलों की हजारों की संख्या में आशा वर्कर शामिल होंगी। सभी वर्करों से अपील की जा रही कि महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरुर पहुंचे। जरनल बॉडी को पूजा गुप्ता, सुशील चौधरी, कुसुम लता, संगीता, शाहीन परवीन आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...