फतेहपुर, नवम्बर 21 -- धाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्कर्स यूनियन ने शुक्रवार को अधीक्षक राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यूनियन ने आशा एवं आशा संगिनी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं, मानदेय वृद्धि और प्रोत्साहन राशि के भुगतान सहित अन्य मांगों के समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा गया है कि आशा वर्कर्स वर्ष 2025 के कई महीनों से मानदेय और राज्य-अनुदानित प्रोत्साहन राशि के भुगतान से वंचित हैं। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2019 से लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है। आशा कर्मियों का आरोप है कि शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने और आश्वासन मिलने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया, तो 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर एक वि...