हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन ने प्रदेशभर में जारी आशा व आशा संगिनी कर्मियों की हड़ताल के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। आशा एवं संगिनियों ने बताया प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली आशा और आशा संगिनी वर्षों से अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनका वाजिब पारिश्रमिक और अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए आशा एवं संगिनियों ने आरोप लगाए आशा कर्मियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा घोषित कई प्रोत्साहन राशियों से वंचित रखा गया है। वर्ष 2019 से लंबित भुगतान आज तक पूरा नहीं हो सका है। आयुष्मान भारत, आभा आईडी, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अहम भू...