नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड आशा वर्कर्स यूनियन ने पल्स पोलियो अभियान के दौरान प्रतिदिन मिलने वाले मानदेय में की गई कटौती पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में यूनियन ने शुक्रवार को एसडीएम नवाजिश खलीक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 12 से 18 अक्तूबर तक चले पल्स पोलियो अभियान में आशाओं को प्रतिदिन 100 रुपये दिए जाने का प्रावधान था। जिसे घटाकर 75 रुपये कर दिया गया है। यूनियन ने इसे आशा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय बताते हुए निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है। कहा कि सरकार जहां विधायकों के वेतन-भत्ते लगातार बढ़ा रही है, वहीं आशा वर्कर्स, जो मातृ-शिशु सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य विभाग के हर अभियान में अग्रणी भूमिका निभाती हैं, उन्हें न...