सासाराम, मई 21 -- दिनारा, एक संवाददाता। सात सूत्री मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलिटेटर की बुधवार को दूसरे दिन भी पीएचसी के समक्ष हड़ताल जारी रही। इस दौरान आशाओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। आशा वर्कर्स ने बतायी कि गत हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुए समझौते के तहत 2500 रुपए मानदेय भुगतान सहित सात सूत्री मांगों अब तक पूरी नहीं हुई है। हमारी मांगें पूरी तरह जायज हैं। मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कि वे कैबिनेट बैठक कर मांगों को तत्काल लागू करें। कहा कि यदि सरकार मांगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेती है तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बिंदा देवी, उषा देवी, मालती देवी, नीलम देवी, शारदा देवी, हीरामुनी देवी, सीमा देवी, जनकदुलारी देवी, मीना देवी, नाहीद अफरोज, धर्मशाला देवी, मीना देवी, रुबी पासवान आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...