बदायूं, फरवरी 23 -- उत्तर प्रदेश आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन का तीन दिवसीय 11 वां राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। यूनियन की जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने बताया कि सम्मेलन में यूनियन की तीन सूत्रीय मांगों आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा यौन हिंसा मुक्त सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित किया जाए,श्रम का लिंग आधारित भेदभाव नहीं किया जाए को प्रमुखता से उठाया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले की आशा वर्कर्स 23 फरवरी को दिल्ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...