रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर। ट्रेड यूनियन एक्टू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा हैल्थ वर्कर्स यूनियन ने चार नए श्रम कोड को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 35000 हजार करने, आशा वर्कर्स सहित अन्य स्कीम वर्कर्स कोे राज्य कर्मचारी का दर्जा व न्यनूतम वेतन देने सहित कई मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर एक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा, ललित मटियाली, अनीता अन्ना, सुधा शर्मा, रीता कश्यप, दिनेश चंद्र, मंजू देवी, शरमीन सिद्दिकी, मंजू चौहान, कुसुम पाल, स्नेहलता चौहान, आशा सचदेवा आदि आशा वर्कर्स मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...