बोकारो, जुलाई 29 -- सोमवार को सेक्टर 5 स्थित आशा लता केंद्र में टॉर्च इट कंपनी व ओएनजीसी मुंबई के सहयोग से दृष्टि बाधित विद्यार्थियों एवं लोगों के बीच डिजिटल छड़ी व डिजिटल चश्मा का वितरण किया गया। असिस्टेंट मैनेजर दिनेश बहल व प्रेसिडेंट ऑफ सक्षम संयोजक दिव्यांग अधिकार मंच अजीत कुमार ने अपने हाथों से दिव्यांग जनों के बीच इन गजट्स का वितरण किया। आशा- लता स्कूल की शिक्षिका मिस कृष्णा कुमारी दुबे ने कहा कि इस पहल का मकसद यही है कि हम सभी बच्चे आत्मनिर्भर बने और शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त जिंदगी जी सके। स्कूल के निदेशक भवानी शंकर जायसवाल ने कहा कि यह कदम से उन तमाम बच्चों को एक नई राह मिलेगी जो की देख नहीं सकते। आगे भी हम इन बच्चों के लिए इस तरह के यंत्र वितरण करवाते रहेंगे l मौके पर ओपी गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशा लता, पीके दुबे, प्रा...