धनबाद, मई 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ आशा लकड़ा से भेंट की। उन्होंने आगामी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित करते हुए जनजाति छात्र-छात्राओं के कल्याण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मौके पर कुलपति के अलावे विवि अनुसूचित जाति-जनजाति कोषांग अध्यक्ष डॉ गौरी मुंडा, नामांकन सेल अध्यक्ष डॉ नीलू कुमारी, डॉ सरिता मुर्मू, डॉ अमूल्य सुमन बैक, डॉ उमेश कुमार एवं डॉ मुकुंद रविदास ने डॉ आशा लकड़ा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ मुकुंद रविदास ने झारखंड के प्रमुख कथाकार एवं कोयला आर माटी पुस्तक सप्रेम भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...