अल्मोड़ा, फरवरी 8 -- उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ब्लॉक इकाई की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में लंबित मागों के निराकरण चर्चा करने समेत आगामी 16 फरवरी को ऐक्टू के आहूत राष्ट्र व्यापी हड़ताल को समर्थन देते हुए शामिल होने का निर्णय लिया गया।भिकियासैंण में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से विषम परिस्थितियों में काम करने के बाद भी सरकार ने उनकी न्यायोचित मागों की अनदेखी की है। वक्ताओं ने आशा वर्करों का न्यूनतम वेतन लागू करने, नियमित वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा व पेंशन की सुविधा दिए जाने आदि की उठाई। चेतावनी दी कि जल्द मागों का निराकरण नहीं हुआ तो निर्णायक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अगामी 16 फरवरी को ऐक्टू की ओर से केंद्र सरकार की मजदूरों, किसानों व राष्ट्रीय विरोधी नीतियों के खिलाफ आहूत देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देते ...