सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर चन्द्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल में आयोजित सीबीएसई बास्केटबॉल (क्लस्टर-19) टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग के मुकाबले खेले गए। इस आयोजन में आशा मॉडर्न स्कूल ने न सिर्फ मेजबानी की, बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों की सराहना भी बटोरी। अंडर-17 वर्ग में आशा मॉडर्न स्कूल ने मेमोनिक कॉन्वेंट स्कूल को 32-16 अंकों से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि अंडर-14 में उन्होंने एस्टर पब्लिक स्कूल को 48-36 से हराया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संस्थापिका आशा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और उन्हें शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण उत्साह, अनुशासन और ऊर्जा के साथ किया गया। अंडर-14 मुकाबलों में इंटरनेशनल पब्लिक...