सहारनपुर, नवम्बर 18 -- चंद्र नगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल ने जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जीतकर फिर से नई उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को एथीनिया हाई स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आशा मॉडर्न की टीम ने 15 स्कूलों की 35 टीमों को पछाड़कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। मुंबई से पहुंचे मशहूर क्विज मास्टर आदित्य नाथ ने प्रतियोगिता का संचालन करते हुए अपने तेज-तर्रार और रोचक सवालों से सभी को हैरान कर दिया। कई राउंड तक चले मुकाबले में आशा मॉडर्न के मेधावी छात्रों अक्षत कुमार, आर्याश उपाध्याय और सार्थक गुप्ता ने शानदार जवाब देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ट्राफी जीतने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल देखने को मिला। स्कूल प्रबंधक आशा जैन और प्रिंसिपल डॉ दिव्य जैन ने विजेता बच्चों को मिठाई-केक खिलाया और सामान्य ज्ञान की न...