सहारनपुर, अगस्त 13 -- चंद्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर सुरों का जादू बिखेरते हुए संगीत प्रतियोगिता "हमारी विरासत, हमारा गौरव" में प्रथम स्थान हासिल कर प्रतिष्ठित रोलिंग ट्रॉफी अपने नाम की है। यह प्रतियोगिता सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। आशा मॉडर्न स्कूल की टीम ने अपनी उम्दा प्रस्तुति और उत्कृष्ट गायन से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. दिव्य जैन ने इस उपलब्धि को छात्रों की कड़ी मेहनत और संगीत के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। वहीं विद्यालय प्रबंधक आशा जैन ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से विद्यालय का गौरव बढ़ा है। प्रतियोगिता में अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन स...