फतेहपुर, अप्रैल 14 -- जहानाबाद। मां के दरबार में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, दर्शन के बाद मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। भक्तिभाव से निकाले गए ज्वारा में सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई। रात्रि जागरण में भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मेला में खरीदारी के साथ बच्चों ने लुत्फ उठाया। कस्बा के मोहल्ला दारागंज स्थित आशा माता मंदिर में सोमवार की सुबह से ही सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। जहां पर महिलाओं ने मां के दर्शन किए और विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद मंदिर से गाजे बाजे और ढ़ोल की धुन में ज्वारा निकाला गया। जिसमें दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। ज्वारा प्रमुख मार्गो से होते हुए यथास्थान में समाप्त हुई। वहीं देर रात रात्रि जागरण में कलाकारों ने मां के भक्ति गीतों से समां बांध दिया। साथ ही विभिन्न झांकियों को देख भक्त मंत्रमुग्...