सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में सोमवार को आशा सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रशस्ति पत्र देकर आशा बहुओं को सम्मानित किया। कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं के योगदान व बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करना है । मोतिगरपुर की आशा सुनीता देवी को प्रथम, नानेमऊ की आशा अनीता देवी को द्वितीय तथा हमजाबाद की आशा माला वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से लेकर टीकाकरण और जागरुकता फैलाने में आशा बहुओं की भूमिका सराहनीय है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अवनीश मिश्र ने...