जौनपुर, नवम्बर 6 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर गुरुवार को आशा और संगिनी ने आशा-बहू कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव को सौंपा। तीन दिन पहले भी आशा और संगिनी ने प्रदर्शन किया था। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दोबारा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि जबतक उनका संपूर्ण भुगतान नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या बाधा उत्पन्न होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की होगी। इस दौरान आशा देवी, शायद देवी, शिल्पी सिंह, रिंकू देवी, माया देवी, नीतू, भानमती, संगीता, रंगीला समेत सभी आशा और संग...