अयोध्या, जून 14 -- मवई। सीएचसी मवई पर तैनात स्टाफ नर्स दिव्या श्रीवास्तव व आशा बहू विद्यावती के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। आशा बहुओं ने आक्रोशित होकर सीएचसी में धरना- प्रदर्शन किया। सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डा. संतोष सिंह ओपीडी छोड़कर मौके पर पहुंचे और स्टाफ नर्स पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। सीएचसी अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया आशा के साथ बदसलूकी करने वाली स्टाफ नर्स दिव्या श्रीवास्तव के पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...