सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- लंभुआ, संवाददाता। वेतन का संपूर्ण भुगतान न होने के कारण काफी संख्या में आशा बहू एवं आशा संगिनी ने अस्पताल गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम करने की चेतावनी दी। आशा बहू का कहना है कि काम ज्यादा लेने के बावजूद अगर वेतन में कटौती की जाएगी और संपूर्ण वेतन नहीं दिया जाएगा तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा बहू कल्याण समिति की लंभुआ अध्यक्ष सुमन शुक्ला तथा उपाध्यक्ष उमा सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में आशा बहू एवं आशा संगिनी ने धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के माध्यम से प्रांतीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि हम लोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करते हैं लेकिन अभी भी हम लोगों का वेतन का संपूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। जितना किया गया है उसमें भी...