जौनपुर, नवम्बर 25 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहू कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने समर्थन दिया। अपने सहयोगियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और आशा बहुओं की समस्याओं को जायज बताते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र से उनकी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। आशा बहुओं ने पांच सूत्रीय मांगें रखी हैं। जिनमें प्रमुख रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए पीएचसी परिसर में शौचालय की व्यवस्था, डॉक्टरों की ओर से बाहर की अधिक कमीशन वाली दवाएं लिखने की प्रथा पर रोक, प्राइवेट दाइयों से प्रसव के बाद पांच सौ से एक हजार रुपये तक वसूली बंद कराना, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा टीबीआई के नाम पर कथित वसूली पर रोक, दस वर्ष से अधिक समय से तैनात स्...