उन्नाव, जनवरी 13 -- उन्नाव। जनपद की आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन गरमाता जा रहा है। 15 दिसंबर से विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा बहुओं ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र देकर कुछ आशाओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आशा बहू मीना, रीता, नीलू, राधिका आदि ने बताया कि धरना शुरू होते ही उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। विधानसभा में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी को भी मांग पत्र दिया गया, जहां 24-48 घंटे में समाधान का आश्वासन मिला। लेकिन कई दिन गुजर गए, कोई ठोस कदम नहीं उठा। नाराजगी के चलते वे लखनऊ के परिवर्तन चौक पहुंचीं और दोबारा मांग पत्र जमा किया। इस बीच जनपद की कुछ आशाएं प्रलोभन में आकर दूसरी आशाओं के फर्जी हस्ताक्षर कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पत्र जमा कर आईं। जिसमें सभी आशाओं को दोबारा का...