सुपौल, मई 14 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। नर्मिली नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता बहाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमसभा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस बार शहरी क्षेत्र के 12 वार्डों में 12 रक्तियिां और ग्रामीण क्षेत्र की 5 पंचायतों में कुल 7 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरी क्षेत्र नगर पंचायत नर्मिली में 17 मई से 30 मई तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे विभन्नि वार्डों में आमसभा आयोजित की जाएगी। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल, उत्क्रमित मध्य वद्यिालय पनपीबी टोला, ठाकुरबाड़ी (नंदलाल बाबा मंदिर), नगर पंचायत कार्यालय, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, प्राइमरी स्कूल पासवान टोला, विवाह भवन आदि शामिल हैं। वही ग्रामीण क्षेत्र के पांच पंचायतों में बेलासिंगारमोती, दिघिया, डगमारा, कमलपुर और कुनौली में 17 से 30 मई तक सुबह 10.30 बजे...