लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए जागøरूकता कार्यक्रम में आशा, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर की जांच, पहचान समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। पीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज ने बताया कि राधासखी फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक सिंह के प्रयास से हुए कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव, समय और जांच समेत टीकाकरण के लिए जागरूक करना रहा। एलटी योगेश उपाध्याय ने बताया कि आशा, एएनएम को निर्देश दिया गया कि वह क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान ही किशोरी, युवतियों को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के बारे में बताएं। उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...