खगडि़या, मई 14 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक कमरे में मंगलवार को आशा फेसिलेटरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने करते हुए कई निर्देश दिये। डॉ मनीष ने बताया कि फेसिलेटर के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां है आशा कार्यकत्र्ता के साथ साथ उन्हें भी घर-घर भ्रमण कर मार्गदर्शन करना है। जिसकी शिकायत बराबर मिल रही है। सिर्फ मासिक प्रतिवेदन संलग्न कर पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं समझें। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव नहीं होने की चर्चा होती रहती है। प्रसव कक्ष में आए मरीज के साथ किसी तरह का आर्थिक दोहन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुपोषित बच्चों को एनआरसी खगड़िया भेजने किलकारी कार्यक्रम के लिए 14423 नंबर पर डायल कर लाभार्थी को कार्यक्रम के लिए प्रेरित करना है। प्रभारी ने बताया कि जच्चा...