अररिया, अगस्त 19 -- पलासी। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आशा दीदी, एएनएम व आशा फैसिलिटेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक जहागीर आलम ने की। यह प्रशिक्षण नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड पलासी अंतर्गत जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन व जिला स्वास्थ्य विभाग अररिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा, देखभाल एवं पोषण पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षक के रूप में प्रभारी सिविल सर्जन अररिया राजेंद्र कुमार, प्रभारी मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार, बीएचएम चंदन कुमार, बीसीएम संदीप कुमार, अजय कुमार एवं अंकुश कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आशा, एएनएम व फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से...