जहानाबाद, नवम्बर 20 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे आशा दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान डॉ. कुमार ने आशा को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) समय पर करवाने, उनसे संबंधित सभी आंकड़ों को ऑनलाइन अपडेट करने तथा नियमित टीकाकरण के तहत निर्धारित टीके हर हाल में लगवाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी आशा को निर्देश दिया कि टीकाकरण संबंधी आंकड़ों की यू विन ऐप पर समय से एंट्री अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाएं, ताकि स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चल सके। इसी क्रम में, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी गतिविधियों-जैसे मातृ एवं शिशु ...