सीवान, अक्टूबर 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को आशा दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जहां उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे वोटर सेल्फी पॉइंट पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मेरा वोट मेरा भविष्य के तहत कोई मतदाता न छुटे नही को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक रंजन, बीसीएम सुनीता कुमारी, बीएमएंई किरण कुमारी सहित सभी आशा फैसलीटेटर और आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...