किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। हर नागरिक को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवा मिलना, जहां उसका अधिकार है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। इसी मूल मंत्र को दोहराते हुए डीएम विशाल राज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये। समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी विशाल राज ने स्वास्थ्य सेवा-सुविधा ई स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पूर्व के निर्देशों की प्रगति की समीक्षा के साथ आशा बहाली, एपीएचसी और एचडब्लूसी की पारदर्शिता, टीबी उन्मूलन, एनसीडी स्क्रीनिंग, टेलीमेडिसिन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, मातृ मृत्यु की समीक्षा और संस्थागत प्रसव की प्रगति जैसे अनेक अहम विषयों पर जिला पदाधिकारी ने गहन समीक्षा की...