दरभंगा, अगस्त 6 -- मबेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आशा चयन में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज होगी। गड़बड़ी करने वाला चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आशा चयन को ले हो रही बैठक में ये बातें कहीं। बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि आशा चयन की प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध होनी चाहिए। उन्होंने चयनकर्ताओं, समन्वयकों तथा अन्य संबंधित कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि चयन प्रक्रिया के हर चरण की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कर आवश्यक रिकॉर्ड रखा जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत या विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और उनका चयन गुणवत्ता के साथ होना अत्यंत...