बगहा, जून 8 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता जिले के कालाजार मरीजों की जांच आशा कार्यकर्ता करेंगी । मरीजों की खोज के लिए अभियान शुरु करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है । इसको लेकर आशाफैसिलीटेटर व स्वास्थ्य कर्मियों क़ो प्रशिक्षण दिया जाएगा । सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया की मरीजों की खोज के लिए शीघ्र ही अभियान शुरू किया जाएगा । भीडीसीओ रमेश कुमार ने कहा की जिले के 12 प्रखंडो में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। यह अभियान जिले में 10 दिनों तक चलेगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि कालाजार प्रभावित प्रखंडों में मरीजों के घर के आस पड़ोस में जाकर रोगी की खोज जाएगी। क्षेत्र में अभियान की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्राथ...