हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि बरसात के दिनों में वेक्टर जनित रोग डेंगू-चिकनगुनिया जैसे रोग का खतरा बढ़ जता है। स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोग की रोकथाम के लिए अलर्ट है। डेंगू चिकनगुनिया से प्रभावित रहे 09 प्रखंडों में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से रणनीति तैयार की गई है। डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर मच्छर लार्वा खोजी अभियान चलाया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आशा को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. गुड़िया कुमारी, वीडीसीओ नेहाल कुमार एवं राजीव कुमार शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के लिए आमजनों को जागरूक करेंगी। उन्होंने बताय...