महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर सीएचसी सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों की क्लस्टर मीटिंग डिप्टी सीएमओ/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में गई। बैठक में लखिमा थारूआ, घनेवा, कटहरा, रामपुरवा, परास खाड़ व सलामतगढ़ उपकेंद्रों से जुड़ी आशाओं ने सहभागिता की। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन को मजबूत करने व शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने को लेकर सख्ती दिखाई गई। डिप्टी सीएमओ/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने सभी आशाओं को निर्देश दिया की वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार का शत-प्रतिशत सर्वे कर ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर में प्रविष्टि करें तथा सभी सदस्यों का विवरण ई-कवच पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड करें। उन्होंने कहा कि सर्वे रजिस्टर पूर्ण और पोर्टल अपडेट होने पर ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए ...