सुपौल, मई 25 -- विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता है पांच दिवसीय हड़ताल पर शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना देकर जताया विरोध त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। आशा कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल पर है। शनिवार को अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना दिया। आशा वर्करों ने कहा कि अस्पतालों में कई बार उनके साथ चिकित्सक और अन्य कर्मी सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते हैं। इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के बावजूद उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता है जिसकी वे हकदार हैं। आशा वर्कर्स का कहना है कि उनके लिए अवकाश और स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था नहीं है। कोरोना, डेंगू आदि महामारी आने पर उनसे काम लिया जाता है, लेकिन ना तो उनका स्वास्थ्य ...