सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। काथलिक महिला संघ से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को जुबली वर्ष 2025 पर आशा के तीर्थयात्री के तहत तुमडेगी चर्च का भ्रमण किया। मौके पर डीन सह पल्ली पुरोहित फादर थॉमस सोरेंग की अगुवाई में बिनती प्रार्थना हुई। इसके बाद फा थॉमस की अगुवाई में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। जहां उनका सहयोग फा एमानुएल, फा निकोदिम, फा मार्क्स सिंदुरिया, फा सुमन ने किया। मौके पर अनीना केरकेट्टा, निरु कांति बाड़ा, ऑडील कुजूर, जोसि कुल्लू,सरिता कुल्लू सहित 500 महिलाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...