सहरसा, अगस्त 21 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नव कुमार उच्च विद्यालय लगमा के मैदान में बुधवार को समाजसेवी खेलन झा एवं पैक्स अध्यक्ष सुनीत कुमार दीपू द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवक युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद नेता विरेन्द्र शेखर पासवान ने धावकों को संबोधित करते कहा की पंचायत में इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफार्म मिलता है। जिसके सहारे उन्हें राष्ट्रीय व अन्तर्षाट्रीय स्तर पर पहुंचने का राह प्रशस्त होता है। आयोजक खेलन झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के शारिरीक व बौद्धिक क्षमता बढता है। प्रतियोगिता में लडको के 16 सौ मीटर के दौड़ में श्याम यादव ने प्रथम, बाला कुमार द्वीतिय एवं तृतीया स्थान पर कर...