अररिया, नवम्बर 18 -- पलासी, (ए.सं.) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में आशा दिवस सह आशा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पलासी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठक में सभी आशा को अपना सर्वे और ड्यू लिस्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया। एम आशा भव्या में ऑनलाइन इंट्री, एफपी एल एम आई एस में परिवार नियोजन के सामग्रियों का ऑनलाइन इंडेट, आभा कार्ड निर्माण और संस्थागत प्रसव को लेकर आशा को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला से पिरामल के राजीव कुमार, रोडिक के जिला प्रतिनिधि निसार रागिब, बीएचएम मिथिलेश कुमार, बीसीएम संदीप कुमार, डब्लू एच ओ के संतोष कुमार सहित सभी आशा फैसिलिलेटर और आशा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...